5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal politics : बिगड़े बोल क्यों बोल रहे हैं ममता के सांसद और विधायक

अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निंदकों को धमकाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को टोकने वाले सांसद प्रो. सौगत रॉय ने ही बिगड़े बोल बोला। उन्होंने तृणमूल के निंदा करने वालों के चमड़े से जूता बनाने की धमकी दी। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने जनता की पीटाई से तृणमूल को सतर्क किया।

2 min read
Google source verification
West Bengal politics : बिगड़े बोल क्यों बोल रहे हैं ममता के सांसद और विधायक

West Bengal politics : बिगड़े बोल क्यों बोल रहे हैं ममता के सांसद और विधायक

तृणमूल की समालोचक की चमड़ी से बनाएंगे जूते- सौगत रॉय
कोलकाता
अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निंदकों को धमकाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को टोकने वाले सांसद प्रो. सौगत रॉय ने ही बिगड़े बोल बोला। उन्होंने तृणमूल के निंदा करने वालों के चमड़े से जूता बनाने की धमकी दी। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने जनता की पीटाई से तृणमूल को सतर्क किया।
कमरहट्टी में तृणमूल की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भी विपक्ष को कड़ी धमकी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार रहेगी। जनता ने हमे राज्य चलाने के लिए चुना है। कोई भी मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की निंदा की तो हम उसके चमड़े से जूते बनाएंगे। जो तृणमूल के सभी चोर कहकर जुलूस निकालेंगे उनके कार्यालय में ढ़ूक जाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी निंदा करने वालों का ऐसा हाल करूंगा कि वे याद रखेंगे। हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री की निंदा करने से पहले हमारी चेतानी याद रखे। ये सब करके पीएम नरेन्द्र मोदी बच नहीं पाएंगे। पूरे देश में लोग बोल रहे हैं कि पीएम मोदी के दो भाई ईडी और सीबीआई है।
तृणमूल विधायक के बिगड़े बोल पर जताई थी आपत्ति
इससे पहले तृणमूल सांसद प्रो. रॉय ने शनिवार को पार्टी के बीरभूम जिला उपाध्यक्ष और विधायक विकास रॉय चौधरी के बिगड़े बोल बोलने के लिए टोका था। उन्होंने कहा था कि विकास रॉय चौधरी ने पहले भी गलती की थी और उसने फिर गलती की है। अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को आयोजित सभा में विकास ने कहा कि अगर कोई ममता बनर्जी का अपमान करेगा तो उसकी चराम-चराम पीटाई की जाएगी। ----
तृणमूल नेताओं को जनता पीटेगी- दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल सांसद सौगत रॉय खुद ठीक से चल नहीं पाते हैं और विपक्षी दल के नेता कार्यकर्ताओं के चमड़े से जूता बनाने की धमकी दे रहे हैं। जब जनता पीटेगी तब तृणमूल नेता समझेंगे।
दबाव में बोल रहे हैं सौगत रॉय- अधीर चौधरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल के नेताओं के दवाब में आकर ऐसे बयान दे रहे हैं। वे ऐसे बयान देने वाले नेता नहीं हैं। उन पर दबाव डाले जाने की बात सुनकर बहुत खराब लगता है।