
West Bengal :तृणमूल नेताओं ने क्यों राज्यपाल पर किया आरोपों का बौछार
किसने कहा जगदीप धनखड़ को फिल्म शोले का सूरमा भोपाली
झूठे है धनखड़, जैन हवाला मामले में था उनका नाम- कृषि मंत्री
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्ट आदमी कहने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को उन पर आरोपो का बौछार कर दिया। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेताओं ने क्यों राज्यपाल पर आरोप लगाया।
राज्य के कृषि मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने उन्हें झूठा करार दिया तो पार्टी सांसद महुआ मैत्र ने उन पर अवैध रूप से आवासीय जमीन प्राप्त करने का आरोप लगाया। वहीं राज्यसभा सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने जैन हवाला में उनके लिप्त होने के सबूत के तौर पर मीडिया के समक्ष आरोपियों की सूची दिखाया।
इस दिन कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल झूठे हैं। वे जैन हवाला मामले में अपने नाम होने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन यह साबित हो गया है कि जैन हवाला मामले में उनका नाम था। अवैध रुप से आवासीय प्लॉट लिए थे राज्यपाल
कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मैत्र ने मंगलवार को बंगाल के राज्यपाल पर अवैध तरीके से आवासीय जमीन प्राप्त करने का आरोप लगाया। महुआ मैत्र ने इस दिन ट्वीट कर कहा कि अवैध तरीके से आवासीय जमीन वितरण के तहत धनखड़ ने जमीन लिया था, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यपाल पर तंज करते हुए पूछा है कि क्या यह भी संवैधानिक है अंकलजी। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि राज्यपाल भ्रष्ट आदमी हैं। जैन हवाला कांड के चार्जशीट में उनका नाम था। लेकिन राज्यपाल ने इसे खारिज कर दिया।
मासूम बच्चा बनना चाहते थे राज्यपाल
जैन हवाला कांड के आरोपियों की सूची दिखाते हुए तृणमूल के राज्यसभा सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल खुद निष्पाप और निर्दोष शिशु बनना चाहते थे। लेकिन जैन हवाला कांड के आरोपियों की सूची में सबसे नीचे जनदीप धनखड़ का भी नाम है। अब उक्त सूची में जिस धनखड़ का नाम है वो राज्यपाल हैं या कोई और इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। यह धय़नखड़ ही बताएंगे, लेकिन संवाददाता बताते है कि जैन हवाला कांड के आरोपियों की सूची में जिस धनखड़ का नाम है वही राज्यपाल हैं। शुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने भारत में अपने आतंकी मनसुबों को अंजाम देने के लिए विभिन्न राजनीतिक
पार्टियों के नेताओं को हवाला के जरिए पैसे दिया था। इतना संगीन आरोप वाले व्यक्ति को राज्यपाल बनाया गया है।
तृणमूल संसद में उठाएगी राज्यपाल को हटाने का मुद्दा
राज्यसभा में तृणमूल संसदीय दल के उपनेता सुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा कि जैन हवाला में अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दिया गया है। उन्हें आश्चर्य होता है कि इन सब को नजरअंदाज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी ने धनखड़ को राज्यपाल बनाया है। उनकी पार्टी राज्यपाल को हटाने के मुद्दे पर आंतरिक चर्चा करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हटाने के लिए केन्द्र को तीन पत्र भेज चुकी है, लेकिन नहीं हुआ। उनकी पार्टी संसद में इस मुद्दे को उठाएगी।
बंगाल को बांटना चाहते हैं राज्यपाल- शिक्षा मंत्री
सांसद सुखेन्दु शेखर के साथ संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि राज्यपाल अपने क्षमता का गलत इस्तेमाल कर संविधान के नियमों का उल्लंघन करने के साथ बंगाल को विभाजित करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने दार्जिलिंग दौरे के दौरान बंगाल का बटवारा करने की मांग करने वाले लोगों से मुलाकात की और जीटीए का सीएजी से ऑडिट कराने की मांग कर राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, जबकि मीडिया में न बोलकर वे आसानी से राज्य सरकार से जीटीए का ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त कर सकते थे।
शोले के सूरमा भोपाली जैसे धनखड़
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने राज्यपाल की तुलना शोले के सूरमा भूपाली से करते हुए कहा कि हम लोगों ने फिल्म शोले सूरमा भूपाली को देखा था। वह सबके सामने डींग मारते थे, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त थे। धनखड़ भी उसी सूरमा भोलापी की तरह हैं। ब्रत्य बसु का आरोप है कि राज्य सरकार की छवि खराब करने के लिए धनखड़ सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं।
सवालों के जवाब नहीं है तो राज्पाल का कर रहे अपमान- दिलीप
प्रदेश भाजपा अधय़य्क्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग संविधान की बात कर रहे हैं, उनसे राज्यपाल को संबिधान के बारे में जानकारी कम नहीं है। सत्तापक्ष राज्यपाल के सवालों का जवाब नहीं दे पार रहे हैं। इस लिए व्यक्तिगत आरोप लगाकर एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपमानीत किया जा रहा है। उनके बारे में तृणमूल कांग्रेस के नेता उल्टा-पल्टा बोल रहे हैं। साथ ही देश के संविधान को भी अपमानीत किया जा रहा है। बंगाल की जिस संस्कृति पर गर्व करते हैं वह कहं चला गया।
Published on:
30 Jun 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
