
क्या है ममता की बौखलाहट का कारण जानिए यहां
कोलकाता. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी इन दिनों नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राज्य में हुए हिंसक आंदोलनों के थमने के बाद ऐसा एक दिन नहीं कटा है जब ममता ने केन्द्र सरकार को निशाने पर न लिया हो, कभी वे रैली निकालकर विरोध जता रही हैं तो कभी घंटा बजाकर अपनी चिरप्रचिलित शैली में भाजपा को निशाने पर ले रही हैं। उनकी सक्रियता और विरोध पर भाजपा नेता आए दिन सवाल उठा रहे हैं। साथ ही सडक़ों पर उतरकर नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं। रविवार को भी पार्टी के वरिष्ठ नेता व ओडिसा के प्रभारी अरुण सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
सीएए के समर्थन में कोलकाता आए अरुण सिंह ने ट्वीट में कहा कि भाजपा की रैलियों में जिस संख्या में लोग उमड़ रहे हैं, पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह है, उससे ममता बनर्जी की बौखलाहट बढ़ गई है। उन्हें राज्य में बदल रही राजनीतिक हवा कर रुख पता चल गया है। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि उन्होंने नदिया की जनसभा में ममता बनर्जी की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक पर फैलाए जा रहे भ्रम से लोगों को अवगत कराया है। सच्चाई सामने रखी है। मिल रहे जनसमर्थन से यह तय है कि बंगाल परिवर्तन के लिए तैयार है।
Published on:
29 Dec 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
