20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mamta Banerjee on Bengal corruption : क्योंं ममता नेे अनुव्रत मंडल का किया समर्थन  और पार्थ चटर्जी का क्यों नहीं

ममता बोली, केष्टो को क्यों किया गिरफ्तार, एक केष्टो पकड़े जाने पर पैदा होंगे लाखों केष्टो, पशु तस्करी मामले में पहले शाह को होना चाहिए गिरफ्तार पीएम मोदी पर किया अपमानजनक भाषा में वार

3 min read
Google source verification
Mamta Banerjee on Bengal corruption : क्योंं ममता नेे अनुव्रत मंडल का किया समर्थन  और पार्थ चटर्जी का क्यों नहीं

Mamta Banerjee on Bengal corruption : क्योंं ममता नेे अनुव्रत मंडल का किया समर्थन  और पार्थ चटर्जी का क्यों नहीं

शुभेन्दु को बताया गद्दार, लगाया धमकी देने का आरोप
कोलकाता
West Bengal chief minister Mamta Banerjee मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को चुप्पी तोड़ते हुए पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुव्रत मंडल उर्फ केष्टो का जमकर समर्थन किया। उन्होंने अनुव्रत के गिरफ्तार करने का कारण पूछा और एक अनुव्रत के गिरफ्तार होने पर लाखों अनुब्रत पैदा होने का दावा किया। लेकिन उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के समर्थन में कुुछ नहीं कहा। क्यों ममता ने पार्थ चटर्जी का समर्थन क्यों नहीं कर रही हैं। उन्होंने पशु तस्करी मामले में पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जेल में बंद करने को कहा और प्रत्येक को अपने डीपी में राष्ट्रीय झंडा लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी पर तीखा वार किया। बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी को मीरजाफर करार देते हुए उन्होंने अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने 16 अगस्त से नई आजादी के लिए नए राजनीतिक युद्ध शुरू करने का एलान और जेल भरो आंदोलन करने की धमकी भी दी।
केष्टो को क्यों किया गिरफ्तार
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी के चुनाव क्षेत्र बेहला पश्चिम में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि कोई अत्याचार किया है तो उसके बारे में मै कुछ भी नहीं कहूंगी। कानून अपना काम करेगा। लेकिन केष्टो को क्यों गिरफ्तार किया गया है। उसने किया क्या है। प्रत्येक चुनाव में उसे घर में नजरबंद रखा गया। फिर भी तृणमूल चुनाव जीत गई। मुझे
उम्मीद है केष्टो पकड़े जाने से नहीं डरेगा। एक केष्टो को पकड़ने पर लाखों केष्टो पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि केष्टो पशु तस्करी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि केष्टो पशु तस्करी में लिप्त नहीं हो सकता। वह कुछ भी नहीं मांगता है। मैने उसे राज्यसभा सांसद बनने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उसने इनकार कर दिया।
शाह ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अनुव्रत पर गौ तस्करी के पैसे लेने का आरोप लगा रही है। लेकिन मै पूछती हूं कि यूपी और बिहार से बंगाल के रास्ते क्यों गाएं भेजी जाती हैं। मैने तो मना किया था। गायों के सीमा पार जाने से रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ की है। कोयले की रक्षा करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है। ये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अधीन
आते हैं। शाह ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। पहले तो शाह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
जबरदस्ती झंडा लगावाने वाले तुम कौन
इस दौरान ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए अपमानजनक भाषा में पीएम मोदी पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि सभी से जबरदस्ती झंडा फहरवाया जा रहा है। मुझे क्यों बता रहे हो। हम मां के पेट से राष्ट्रीय झंडा के बारे में जानकर आए हैं। मै झंडा लगाउंगी या नहीं ये कहने वाले तुम कौन होते हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में मोदी नहीं जीत पाएंगे।
मेरे घर सीबीआइ आएगी तो आप लोग सड़क पर उतरेगो तो

ममता बनर्जी कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि केन्द्र सरकार ईडी और सीबीआई का डर दिका रही हैं। अगर मेरे घर में सीबीआई छापा मारेगी तो आप सभी लोग सड़क पर उतरेंगे तो। उसका विरोध करेंगे तो
धमकी दे रहा है गद्दार मिर्जाफर
शुभेन्दु अधिकारी की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेता और गद्दार मीरजाफर तृणमूल नेताओं के गिरफ्तार करवाने की धमकी देता। वह कहता है कि अभी 50 लोगों के नामों की सूची केन्द्र को दे आया हूं। वे सभी गिरफ्तार होंगे। जिसे मैने आश्रय दिया वो इन दिनों चुन-चुनकर हमारे लोगों को धमकी दे रहा है।
16 से होगा नई आजादी के लिए जंग शुरू
तृणमूल प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने देश के लोगों से आर्थिक और राजनीतिक आजादी छीन ली है। हमे प्राधीन कर दिया गया है। 16 अगस्त को हमे खेला होबे दिवस का पालन करते हुए नई आजादी के लिए नए राजनीतिक जंग शुरू करना होगा। उन्होंने अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल के नेताओं के गिरफ्तार करने पर जेल भरो आंदोलन करने की धमकी भी दी।
सेटिंग नहीं बंगाल का हक मांगने गई थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मै नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी से सेटिंग करने नहीं गई थी। मै बंगाल का हक मांगने गई थी। लेकिन माकपा, कांग्रेस और भाजपा मुझ पर पीएम मोदी से सेटिंग करने का आरोप लगा रही हैं। लेकिन जब कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम व माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी मोदी से मिलते हैं तो वे सेटिंग नहीं कर रहे हैं। लेकिन मै गई तो कहते हैं कि मै सेटिंग करने गई थी।