
जंगली भैंसे ने मचाई तबाही फिर हुई मौत
माल बाजार
जंगल से निकल कर तीन दंगली भैंस गांव में घुस आए और तबाही मचा दी। यहां तक की वन विभाग के लोगों को भी नहीं बक्शा। एक गाय व स्थानीय लोगों को भी चोट पहुंचाई। इसके बाद बांस बागान में घुसकर एक भैंस की मौत हो गई। मंगलवार को यह घटना माल बाजार महकमा के मेटेली ब्लॉक मातावाडी चा बागान संलग्न गोयालडांगा इलाके में हुई। घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। सूत्रों के अनुसार जंगली भैंसे ने कई स्थानीय लोगों को घायल कर दिया एक बाइक भी तोड़ डाली एक गाय को भी मारा डाला। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक घर में भी तोड़फोड़ मचाई। इस घटना से इलाके में भय का वातावरण देखा गया। इलाके में पहुंचे वन कर्मिय़ों को भील खदेड़ दिया उनके वाहन को भी क्षति पहुंचाई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को खरियारबदर जंगल से गोयालडांगा इलाके में घुस में तीन जंगली भैंसे घुस आए थे। वैसे ही हंगामा मचाते हुए एक बास बागान में घुस गया। वही एक की मौत हो गई।
Published on:
14 Oct 2020 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
