
बस स्टेंड से महिला का जला शव बरामद
-उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है साथ ही महिला की पहचान के पुलिस प्रयास कर रही है।
बर्दवान . पूर्व बर्दवान के गलसी थाना इलाके स्थित जागुलीपाड़ा गांव में बस स्टेंड के पास से एक महिला का जला हुआ शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पराजशिल्ला रोड के जागुलीपाड़ा गांव के बस स्टेंड से 200 मीटर की दूरी पर एक महिला का शव जली हुई हालत में पाया गया। शव के निकट ही टायर के जले हिस्से भी मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ बलात्कार करने के बाद सबूत मिटाने के लिए हत्या कर उसे गाड़ी के टायर से जला दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है साथ ही महिला की पहचान के पुलिस प्रयास कर रही है।
Published on:
30 Mar 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
