
महिलाओं ने लगाए नारे, दोषियों को करें गिरफ्तार
प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
इस दौरान दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर करवाई की मांग की गई। साथ ही प्रशासन से महिलाओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई। थाना घेराव कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष तमाघ्नो घोष, देवाशीष पाइन, यशवंत सिंह, आनंद खरवार, काली खटीक, अमित सिंह, अनिल खरवार, शशि गोंड, सुबोध दास, रवि तिवारी, आकाश मिश्रा, कमल सोनकर सहित अन्य कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।
हाथों में पोस्टर, जताया विरोध
घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा उत्तर कोलकाता एससी मोर्चा के कार्यकताओं के हाथों में पोस्टर थे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे भी लहराए।
गिरीश पार्क थाने के बाहर जाम
थाने के घेराव के दौरान भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। महिलाओं ने माइक से पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया। इस दौरान रास्ते में काफी देर मार्ग अवरुद्ध रहा।
Published on:
12 May 2023 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
