
रास्ते में घूमते दिखे मोदी, लोग हैरान
जलपाईगुड़ी . प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण लेते नरेन्द्र मोदी को जलपाईगुड़ी शहर के रास्तों में उनको घूमत देख सभी हैरान हो गए। वे लोगों से मिल रहे थे तथा सभी को सम्बोधित कर रहे थे। अपने पास नरेन्द्र मोदी को पाकर लोगों की भीड़ उमडऩे लगी। दरअसल मोदी के रूप में स्थानीय सुरेन्द्र मण्डल है जो अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए नजर आए। इलाके में सुरेन्द्र राजू जोकर के नाम से लोकप्रिय है। गुरुवार की सुबह से ही जिले के शिल्पसमिति पाड़ा और दिन बाजार सहित कई इलाके में नरेन्द्र मोदी बनकर घूमते रहे। इलाके में राजू जोकर के नाम से लोकप्रिय सुरेन्द्र पेशे से टीवी मेकर है। साथ ही प्रधानमंत्री के फैन है। वे सभी को आभार व्यक्त करते हुए सभी से शाम को आयोजित मोदी के शपथ समारोह को देखने का आग्रह करते रहे। उनका कहना है कि मोदी नए भारत को गढऩे में जुटे है। देश के विकास के कार्य में जुटे है। उनकी बातों को लोगों को तक पहुंचाने के लिए यह अनोखा प्रयास किया है।
Published on:
31 May 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
