17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीघा में गिरा विश्व बांग्ला का लोगो

- लगातार बारिश से ढीली हो गई थी मिट्टी

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

दीघा में गिरा विश्व बांग्ला का लोगो

कांथी . दीघा पार्क में रविवार को उस समय बड़ी दुर्घटना टल गई जब लगातार बारिश के कारण वहां लगाया गया विशालकाय विश्व बांग्ला का लोगो गिर पड़ा। जब कांक्रीट से बना लोगो गिरा उस समय पार्क बन्द था। दुर्घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। दीघा-शंकरपुर विकास परिषद की ओर से दीघा पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत लोगो लगाया गया था।

बताया जाता है कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी ढीली पड़ गई थी। रविवार को तेज आवाज के
साथ तैयार पृथ्वी का मॉडल और विश्व बांग्ला का लोगो गिर पड़ा।
दुर्घटना के बाद परिषद ने लोगो निर्माण करने वाली एजेंसी से कारण पूछा और उसकी मरम्मत करने को कहा है।

पानीहाटी में सीटू कार्यालय से मिले बम

कोलकाता . उत्तर 24 परगना के पानीहाटी स्थित प्रिया बिस्कुट कारखाने स्थित सीटू कार्यालय से रविवार को बम बरामद किए गए। खड़दह थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार बिस्कुट कारखाना बन्द है। इस कारण सीटू कार्यालय भी बन्द पड़ा था। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि सीटू के ऑफिस का दरवाजा खुला हुआ है। स्थानीय लोगों ने आफिस के अन्दर झांक कर देखा कि कार्यालय में शराब की बोतलें और चार बम रखे हुए हैं। लोगों ने खड़दह थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, बम निष्क्रिय किए। ऑफिस बन्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लॉकअप के शौचालय से मिला रेप के आरोपी का शव

-पड़ोसी नाबालिग से बलात्कार का था आरोप
नदिया. नदिया के कृष्णनगर शक्तिनगर अस्पताल के पुलिस लॉकअप के शौचालय से रविवार को दुष्कर्म के आरोपी का फंदे से लटकता हुआ शव मिला। मृतक का नाम रबीन राय (59) है। वह गुरुवार से पुलिस हिरासत में था। रविवार की सुबह वह शौचालय गया था। काफी समय तक जब वह बाहर नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ। शौचालय के गेट को तोडऩे पर उसका फंदे से लटकता शव दिखा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक नदिया के ताहेरपुर थानान्तर्गत दिघिरपाड़ा का निवासी था। उस पर अपनी पड़ोसी नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप था।