13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता: विक्षिप्त ने उठाई तलवार तो में मचा कोहराम

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर इलाके में मंगलवार रात विक्षिप्त ने तलवार से वार कर 6 लोगों घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर इलाके में मंगलवार रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने तलवार से वार कर छह लोगों को लहूलुहान कर दिया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी का इलाज बरानगर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात लगभग 9.00 बजे विक्षिप्त युवक हाथ में तलवार लेकर बरानगर की अम्बेडकर कॉलोनी में घुसा और एक के बाद एक 5 लोगों पर वार कर दिया। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद वह साइकिल से आलमबाजार पहुंचा। वहां भी एक व्यक्ति पर टूट पड़ा। लगातार पांच वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना बरानगर थाने को दी। खबर पाकर पुलिस पहुंची। कुछ देर पुलिस ने विक्षिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम सूरज साव उर्फ टार्जन है।


पुलिस को दी हत्या की धमकी

गिरफ्तारी के बाद विक्षिप्त ने बरानगर के पुलिसकर्मियों को जान से मार देने की धमकी दी। मंगलवार रात पुलिस ने कड़े पहरे में उसे लॉकअप में रखा। फिर बुधवार सुबह बैरकपुर कोर्ट ले जाया गया।

जज ने भेजा अस्पताल में
मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे जज के समक्ष पेश नहीं किया। उसे प्रिजन वैन में ही रखा गया। मामला सुनने के बाद जज ने उसे इलाज के लिए कोलकाता के मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया। बरानगर थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


कुछ दिनों से घूम रहा था इलाके में

पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से वह इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। पुलिस उसकी पिछली जिन्दगी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।