
कोलकाता
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर इलाके में मंगलवार रात मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने तलवार से वार कर छह लोगों को लहूलुहान कर दिया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी का इलाज बरानगर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात लगभग 9.00 बजे विक्षिप्त युवक हाथ में तलवार लेकर बरानगर की अम्बेडकर कॉलोनी में घुसा और एक के बाद एक 5 लोगों पर वार कर दिया। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद वह साइकिल से आलमबाजार पहुंचा। वहां भी एक व्यक्ति पर टूट पड़ा। लगातार पांच वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना बरानगर थाने को दी। खबर पाकर पुलिस पहुंची। कुछ देर पुलिस ने विक्षिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम सूरज साव उर्फ टार्जन है।
पुलिस को दी हत्या की धमकी
गिरफ्तारी के बाद विक्षिप्त ने बरानगर के पुलिसकर्मियों को जान से मार देने की धमकी दी। मंगलवार रात पुलिस ने कड़े पहरे में उसे लॉकअप में रखा। फिर बुधवार सुबह बैरकपुर कोर्ट ले जाया गया।
जज ने भेजा अस्पताल में
मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे जज के समक्ष पेश नहीं किया। उसे प्रिजन वैन में ही रखा गया। मामला सुनने के बाद जज ने उसे इलाज के लिए कोलकाता के मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया। बरानगर थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
कुछ दिनों से घूम रहा था इलाके में
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से वह इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। पुलिस उसकी पिछली जिन्दगी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Published on:
24 Jan 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

