मेट्रो रेलवे में शनिवार की सुबह एक युवक ने बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या कर ली। इससे अप लाइन की मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित हुई। जिस ट्रेन के नीचे युवक ने आत्महत्या की उसमें मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम भी सवार थे। वे यात्रियों की शिकायत पर मेट्रो रेल सेवा का निरीक्षण करने निकले थे। आत्महत्या करने वाले युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मेट्रो रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सुबह10.45 बजे अप लाइन पर घटी। हादसे की सूचना मिलने पर निरीक्षण के लिए निकले मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मौके पर पहुंचे और फौरन मेट्रो सेवा को बहाल करने का निर्देश दिया।