
ग्रीन व क्लीन हावड़ा के तहत ही जीरो वेस्ट की पहल : अरूप राय
ग्रीन व क्लीन हावड़ा के तहत ही जीरो वेस्ट की पहल : अरूप राय
- हावड़ा नगर निगम और क्रेडाई ने संयुक्त रूप से शुरू किया जीरो वेस्ट
हावड़ा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रीन हावड़ा व क्लीन हावड़ा का नारा दिया था और पूरे निर्मल बांग्ला अभियान के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए अभियान शुरू किया गया था। यह बात राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने विवेक विहार में जीरो वेस्ट की उद्घाटन के मौके पर गुरुवार शाम को कही। हावड़ा नगर निगम और क्रेडाई की ओर से संयुक्त रूप से जीरो वेस्ट की शुरुआत की गई है। इसमें इमारत से निकलने वाले कचरे को इमारत में ही दो भागों में बांट कर डिस्पोज कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कभी हावड़ा शहर को गंदे शहर के रूप में जाना जाता था। इस सोच को हमें पूरी तरह से बदलने में यह जीरो वेस्ट की पहल काफी साकार साबित होगी। इस जीरो वेस्ट अभियान से हावड़ा को स्वच्छ व साफ सुधरा शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचरे की समस्या केवल हावड़ा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में है। निगम की यह एक अच्छी पहल है। इस तरह की व्यवस्था धीरे-धीरे सभी बड़े कॉम्प्लेक्स में की जाएगी। जिससे प्रदूषण कम होगा। हावड़ा नगर निगम के आयुक्त बिजिन कृष्णा ने कहा कि इस जीरो वेस्ट की शुरुआत सबसे बड़े कॉम्प्लेक्स में आज से की गई है। इससे इमारत का निकलने वाला कचरा इमारत में ही डिस्पोज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हावड़ा नगर निगम कई तरह के योजनाओं पर काम कर रहा है। हमारी प्राथमिकता हावड़ा को स्वच्छ बनाने की है।
इस मौके पर क्रेडाई हावड़ा-हुगली के चेयरमैन राम रतन चौधरी, अध्यक्ष तामाल घोष, सचिव सत्यन सिघवीं, यूथ वींग के संयोजक निखली शाह व सुरेन्द्र अग्रवाल ने जीरो वेस्टे पर विचार व्यक्त किए। इसमें उद्योगपति सुशील अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनमोहन मल, नंदू लाखोटिया, अनिल लाखोटिया, जतन पारेख, मंटू जायसवाल, सुभाष सुलतानिया सहित कई मौजूद रहे। क्रेडाई के सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बॉयो वेस्ट कम्पोस्टिंग मशीन में डालकर उससे खाद बनाया जाएगा व सूखे वेस्ट से मशीन से प्लास्टिक का दाना बनाया जाएगा। जीरो वेस्ट से जुड़े चित्रकारी के लिए विवेक विहार के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसका मुख्य मकसद कॉम्प्लेक्स में जागरूकता लाना है।
Published on:
14 Nov 2019 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
