8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागाँव में फिर पकड़ा गया सवा करोड़ का गांजा

कोंडागांव पुलिस ने अपनी सक्रियता से फिर साढ़े छः क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने एक गाड़ी सहित दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कोंडागांव पुलिस ने मर्दापाल तिराहे में पकड़ा अवैध गांजा

पुलिस ने अपनी सक्रियता से फिर साढ़े छः क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने एक गाड़ी सहित दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है।

कोंडागांव- टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे भाग डाला में एक लोहे का वाटर फिल्टर लिखा हुआ वाहन में लोड़ था मशीन में गांजा जैसे मादक पदार्थ की गंध आने पर पुलिस द्वारा मशीन खुलवाकर देखने पर मशीन के अन्दर भूरा रंग का सेलो टेप से लपेटा हुआ कुल 290 पैकेट को छिपा कर रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे मौके पर तौल करवाने पर गांजा का कुला मात्रा 648 किलोग्राम मिला जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 01 करोड 30 लाख रूपये कीमती को जप्त किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व एवं वाहन क्रमांक UP 83 AT 7538 के दस्तावेज को जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटनम के जंगलों से गांजा लेकर के हरियाणा की ओर जाना बताया गया। आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर पिता मिलाराम उम्र 58 वर्ष साकिन ग्राम बनियानी वार्ड क्रमांक 01 थाना कलानौर जिला रोहतक (हरियाणा) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/22, धारा 20 (ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 11.03.2022 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। गिरफतार आरापी सतबीर उर्फ गुर्जर पिता मिलाराम 58 निवासी ग्राम बनियानी वार्ड क्रमांक 01 थाना कलानौर जिला रोहतक से 648 किलो गांजा,एक मेटाडोर वाहन,नगदी रकम 2000 रूप्ये,एक नग मोबईल जब्त किया गया। ज्ञात हो कि, कोंडागांव पुलिस के द्वारा लगाए गए प्वाइंटों में लगातार तस्करी करने वाले ने पकड़ में आ रहे हैं। 2 दिन पहले ही दो करोड़ के चंदन लकड़ी वह इससे तकरीबन पखवाड़े भर पहले ही दो करोड़ से भी ज्यादा रकम की गांजा कोंडागांव पुलिस के द्वारा जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।