30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

CG Assembly Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की विशेष सहायता तथा सहूलियत के लिए ङ्क्षपक बूथ बनाये जा रहा हैं।

2 min read
Google source verification
मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

कोण्डागांव। CG Assembly Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की विशेष सहायता तथा सहूलियत के लिए ङ्क्षपक बूथ बनाये जा रहा हैं। जिसके लिए महिला कर्मचारियों के लिए शनिवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Weather Update : रात को हल्की ठंड की दस्तक, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला पीठासीन अधिकारियों को ङ्क्षपक बूथ की अवधारणा एवं ङ्क्षपक बूथ के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है। जहां विगत चुनाव में महिला मतदाताओं के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर ङ्क्षपक बूथ निर्धारित किए गए है। इन ङ्क्षपक बूथ चिन्हित मतदान केन्द्रों में सुरक्षा से लेकर पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के रूप में महिलाएं ही होगी।

यह भी पढ़ें : सीडीएम मशीन में फंसे 10 हजार वापस होंगे, कदाचरण पर 5 हजार अर्थदंड

उन्होंने इन केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों की निर्वाचन कार्य में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए ङ्क्षपक बूथ के सफल संचालन के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में ध्यान पूर्वक जानकारी प्राप्त करने को कहा ताकि मतदान के दिन आप पूरी तरह तैयार रहकर मतदान करवा सकें। उन्होंने सभी मतदान दलों को स्वयं पूरे ईव्हीएम को व्यवस्थित करने और उसके संचालन को करने का प्रशिक्षण देने के मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : सीडीएम मशीन में फंसे 10 हजार वापस होंगे, कदाचरण पर 5 हजार अर्थदंड

नामनिर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा

नारायणपुर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 अजजा हेतु नौ अभ्यर्थियों की नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये है। मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय स्तर और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है, जिसमें बहुजन समाजपार्टी के अभ्यर्थी आयतु राम मण्डावी, भारतीय जनता पार्टी के केदारनाथ कश्यप, इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंदन कश्यप, आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र कुमार नाग और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के बलीराम कचलाम के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये है।


इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय स्तर और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी जिसमें कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अभ्यर्थी फुलङ्क्षसह कचलाम, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के रामसाय दुग्गा, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के रामुराम उसेण्डी और निर्देलीय अभ्यर्थी सुखलाल करंगा के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। संवीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, रिटर्रिंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, सहायक रिटर्रिंग आफिसर अभयजीत ङ्क्षसह मण्डावी उपस्थित थे।