18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

देव समागम के साथ 700 साल पुराने पारंपरिक वार्षिक मेले की हुई शुरुआत, देखें Video

Kondagaon Traditional Fair: कोंडागांव में 700 वर्षो से चली आ रही परंपरिक व वार्षिक मेला की शुरुआत मंगलवार को देव समागम के साथ हुई। दोपहर को विधि-विधान के साथ आमंत्रित 24 परगनो से आये देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना बाद मेला परिसर की परिक्रमा हुई। इसके साथ ही सप्ताहभर चलने वाले मेले की शुरुआत हुई।

Google source verification

Kondagaon Traditional Fair: कोंडागांव में 700 वर्षो से चली आ रही परंपरिक व वार्षिक मेला की शुरुआत मंगलवार को देव समागम के साथ हुई। दोपहर को विधि-विधान के साथ आमंत्रित 24 परगनो से आये देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना बाद मेला परिसर की परिक्रमा हुई। इसके साथ ही सप्ताहभर चलने वाले मेले की शुरुआत हुई। इस दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी दिब्याग पटेल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।