केशकाल.छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ ही महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल जमीनी स्तर पर जाकर आम मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।
इसी क्रम में छग विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भी कमर कस ली है। गुरुवार को विधायक निवास में लगभग 800 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने सभी नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर व कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।