Kondagaon News : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल संबलपुर के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के कुछ शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए स्कूल के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर नारेबाजी करने लग गए। दरअसल आंदोलन कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की मांग है कि उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है वहीं जब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाती है तो वे उनके पालक वह उनको दबाव डालते हुए उन्हें प्रताड़ित भी करते आ रहे हैं जिससे वह परेशान हो चले हैं। आंदोलनकारी छात्र छात्राएं चाहते हैं कि यहां पदस्थ पीटीआई स्कूल में समय बिताएं और छात्र छात्राओं को खेल गतिविधियों में समय दें सहित अन्य मांगे शामिल है।