
उपभोक्ताओं के लिए परिसर में पानी और बैठने की व्यवस्था
Bank management made arrangements: स्थानीय जिला सहकारी बैंक में इन दिनों लगातार बड़ी संख्या में उपभोक्ता बने हमारे अन्नदाता पहुच रहे है। लेकिन बैंक परिसर(Bank management) में इन उपभोक्ताओं के बैठने तक की सुविधा नही है। जिसके चलते बैंक आने वाले लोगों को यहाँ जमीन पर बैठकर अपनी बारी का घण्टो इंतजार करना पड़ता है।
हरकत में आया बैंक प्रबंधन
इस मामले को लेकर पत्रिका ने खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। इसके बाद हरकत में आई बैंक प्रबंधन(Bank management )ने अब यहाँ आने वाले उपभोक्ताओं के लिए बैंक परिसर में बैठने की व्यवस्था कर रखी है।
कई तरह की समस्याओं का क्र रहे थे सामना
आपको बता दें कि इन दिनों किसान अपनी उपज सहकारी समितियों में बेचकर सीधे बैंक(Bank management ) अपने उपज की रकम लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां असुविधाओं के चलते आने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन खबर प्रकाशन के बाद अब आने वाले लोगों के लिए पानी व बैठने की व्यवस्था प्रबंधन(Bank management ) के द्वारा कर दी गई है।
सुविधा उपलब्ध कराइ गई
इस संबंध में फील्ड अफसर सहकारी बैंक केएस पांडे ने कहा, लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाने से थोड़ी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
Published on:
07 Jan 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
