11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हरकत में आया बैंक प्रबंधन, उपभोक्ताओं के लिए परिसर में की पानी और बैठने की व्यवस्था

Bank management made arrangements: स्थानीय जिला सहकारी बैंक में इन दिनों लगातार बड़ी संख्या में उपभोक्ता बने हमारे अन्नदाता पहुच रहे है। लेकिन बैंक परिसर (Bank management )में इन उपभोक्ताओं के बैठने तक की सुविधा नही है। हरकत में आई बैंक प्रबंधन ने अब यहाँ आने वाले उपभोक्ताओं के लिए बैंक परिसर में बैठने की व्यवस्था कर रखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
 उपभोक्ताओं के लिए परिसर में पानी और बैठने की व्यवस्था

उपभोक्ताओं के लिए परिसर में पानी और बैठने की व्यवस्था

Bank management made arrangements: स्थानीय जिला सहकारी बैंक में इन दिनों लगातार बड़ी संख्या में उपभोक्ता बने हमारे अन्नदाता पहुच रहे है। लेकिन बैंक परिसर(Bank management) में इन उपभोक्ताओं के बैठने तक की सुविधा नही है। जिसके चलते बैंक आने वाले लोगों को यहाँ जमीन पर बैठकर अपनी बारी का घण्टो इंतजार करना पड़ता है।

हरकत में आया बैंक प्रबंधन
इस मामले को लेकर पत्रिका ने खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। इसके बाद हरकत में आई बैंक प्रबंधन(Bank management )ने अब यहाँ आने वाले उपभोक्ताओं के लिए बैंक परिसर में बैठने की व्यवस्था कर रखी है।

यह भी पढ़ें: यहां दिवाली की जगह मनाई जाती है दियारी तिहार, जानिए इस त्यौहार के बारे में कुछ रोचक बातें...

कई तरह की समस्याओं का क्र रहे थे सामना
आपको बता दें कि इन दिनों किसान अपनी उपज सहकारी समितियों में बेचकर सीधे बैंक(Bank management ) अपने उपज की रकम लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां असुविधाओं के चलते आने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन खबर प्रकाशन के बाद अब आने वाले लोगों के लिए पानी व बैठने की व्यवस्था प्रबंधन(Bank management ) के द्वारा कर दी गई है।

सुविधा उपलब्ध कराइ गई
इस संबंध में फील्ड अफसर सहकारी बैंक केएस पांडे ने कहा, लगातार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाने से थोड़ी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।