
बस्तर के छात्रों ने बढ़ाया मान
JEE-Mains Result: कोण्डागांव जिला प्रशासन द्वारा संचालित लक्ष्य कोचिंग के पांच बच्चों ने जेईई मेंस 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। जेईई मेंस 2023 में लक्ष्य कोचिंग के विद्यार्थी आशीष कुमार, कैलाश कुमार मरकाम, मुस्कान उसेंडी, सोनूलाल कश्यप एवं विशाल सुजान ने अच्छे अंक के साथ क्वालिफाई किया। इससे अब ये छात्र एनआईटी एवं आईआईआईटी में प्रवेश ले सकते है व आईआईटी एडवांस परीक्षा दे सकते है जो 4 जून 2023 को होना निर्धारित है।
ज्ञात हो कि नगर में जिला कार्यालय के निकट अनुसूचित वर्ग, बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 12वीं के उपरांत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क आवासीय लक्ष्य कोचिंग खनिज न्यास निधि मद से अक्टूबर माह में शुरू किया गया था।
इसमे बच्चों को कोचिंग देने की जिम्मेदारी राजस्थान की एक संस्थान को दी गई थी। इस संस्थान में बच्चों को बड़े-बड़े शहरों के उत्कृष्ठ संस्थानों के समान शिक्षा दिलाई जा रही हैं।
Published on:
30 Apr 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
