8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की बिजली से महिला समूहों को सशक्त करने में लगा बिहान

जिला पंचायत से संचालित हो रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला समूहों को सशक्त करने करते-करते यह भूल गया कि, बिजली के तार पर हुक डालकर कनेक्शन लिया हुआ है, और सालभर से वह चोरी की बिजली से अपने पोल्ट्री फार्म को रौशन करने में लगा हुआ है। विभाग के जिम्मेदारों को जब अपनी इस गलती का एहसास हुआ तो वो अब इससे बचने की कोशिश और जांच करवाने की बात कह रहे है।

2 min read
Google source verification
कुकडगरकपाल में संचालित हो रहे  पोल्ट्री फॉर्म में मीटर तक नहीं लगा और उलझे हुए हैं तार

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला समूहों को सशक्त करने करते-करते यह भूल गया कि, बिजली के तार पर हुक डालकर कनेक्शन लिया हुआ है। विभाग के जिम्मेदारों को जब अपनी इस गलती का एहसास हुआ तो वो अब इससे बचने की कोशिश और जांच करवाने की बात कह रहे है।

कोण्डागांव- जिला पंचायत से संचालित हो रहे एक और योजना में गढबड़झाला सामने आया है। इस योजना में तो सीधे तौर पर एक विभाग दूसरे विभाग को ही चूना लगाने में हुआ है। मामला राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के समूहो व उड़ान के द्वारा संचालित ग्राम पंचायत कुकाड़गारकापाल में संचालित हो रहे पोल्ट्रीफार्म में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर इस प्रोजेक्ट को गतिमान करने का है। जानकारी के मुताबिक रुबर्न मिशन और मनरेगा के द्वारा बनाए गए शेड में बिहान व उड़ान के द्वारा पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा है। पोल्ट्रीफार्म के लिए सालभर पहले 5264 लेयर मुर्गियां अंडा उत्पादन के लिए यहाॅ लाई गई और इन मुगीर्यों के दाने की व्यवस्था उड़ान के द्वारा किया जाता रहा, वही इसकी पूरी देखरेख के लिए जिम्मेदार बिहान के द्वारा अबतब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया कि, पोल्ट्री फार्म में कहाॅ से बिजली आ रही है और सालभर बीत जाने के बाद भी अबतक इसका बिजली बिल कैसे नहीं आ रहा। जबकि जिला पंचायत से संचालित हो रही बिहान के जिम्मेदारों ने केवल इस पोल्ट्री फार्म के फायदों को इंगित करते रहे हैं। और जब अवैध तरीके से बिजली से संचालित होने का मामला समाने आया तो जिम्मेदारो ने भी इससे पलड़ा झाड़ने में लगे हुए है। सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि, जब प्रोजेक्ट बना था तो इसमें बिजली का प्रवधान होना चाहिए, यदि प्रवधान रहा होगा और इसकी व्यवस्था नहीं कई है तो जिम्मेदारों पर कायर्वाही की जाएगी। वहीं बिहान के जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह कहते है कि, हमें जगह ग्राम पंचायत से मिली है बिजली की व्यवस्था उनके द्वारा किया जाना चाहिए, मुझे इसके बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं है। तो वही बिजली विभाग के ईई मनीराम तारम ने कहा कि, हुकिंग कर कनेक्शन से बिजली जलाई जा रही है, इसके बारे में अधिनस्थों से जानकारी लेकर ही बता पाउॅगा। यदि ऐसा मामला होगा तो पंचनामा बनाकर कायर्वाही की जाएगी।