7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Budget Session 2025: करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण घोटाला, विधानसभा में उठा मामला

Budget Session 2025: विधानसभा सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण घोटाला मामले के उठने से सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Budget Session 2025: करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण घोटाला, विधानसभा में उठा मामला

Budget Session 2025: करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण घोटाला मामले में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के संज्ञान लेते ही सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस शासन काल में केशकाल पूर्व विधायक संतराम नेताम द्वारा शून्य काल प्रश्न क्रमांक 139 के माध्यम से विधानसभा बजट सत्र वर्ष 2021-22 में करोड़ों रुपए के घोटाला मामले की जांच के लिए आवाज उठाया था परंतु कांग्रेस की सरकार बदलते ही मामले को दबा दिया गया।

जिस पर संज्ञान लेते हुए वर्तमान भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी द्वारा विधानसभा बजट सत्र 2025-26 में पुन: करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर आवाज उठाया है। विधानसभा में आवाज उठते ही सहकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: CG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने!

Budget Session 2025: बच्चों के अचानक बेहोश होने का मुद्दा गूंजा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में विधानसभा में सोमवार को बजट पेश करने से पहले प्रश्नकाल में बलौदाबाजार जिले में बच्चों के अचानक बेहोश होने का मुद्दा गूंजा। यहां शहर से सटे खपराडीह गांव में स्कूल केे 40 बच्चे पढ़ते-पढ़ते बेहोश हो गए थे। मामले में प्रशासन ने जांच बिठाई। पर्यावरण मंडल ने एक ही दिन में जांच रिपोर्ट भी सौंप दी थी। इसमें बताया गया था कि सीमेंट प्लांट और आसपास के इलाके में किसी तरह की जहरीली गैस नहीं पाई गई।

हालांकि, प्रशासन ने सीमेंट प्लांट पर एएफआर यूनिट को खुले में संचालित करने के लिए हल्की-फुल्की कार्रवाई की थी। मंडल की रिपोर्ट से यह बात साफ नहीं हो पाई थी कि इतने सारे बच्चे आखिर एकसाथ कैसे बेहोश हो गए! ऐसे में डॉ. चरणदास महंत ने संबंधित मंत्री की अनुपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से जांच को लेकर सवाल पूछे।

Budget Session 2025: मंत्री ने कहा कि वे मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें देंगे। वैसे बता दें कि यह सवाल नदियों में प्रदूषण से जुड़े एक सवाल के बीच पूछा गया था। विपक्ष ने इस दौरान पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के मूुद्दे पर सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से गंभीरता न दिखाने की बात कही।