8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ अपने व्यवहार में लाएं सुधार, जानें विधायक ने क्यों कही ये बात?

CG News: जीवनदीप समिति की बैठक में विधायक ने साफ-सफाई के निर्देश दिए। विधायक मंडावी ने अस्पताल के शौचालय में गंदगी और बदबू देखकर नाराज़ जाहिर की।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: जनपद सभाकक्ष में विधायक सावित्री मंडावी की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक हुई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जीवन दीप समिति की बैठक के पूर्व सावित्री मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल का निरीक्षण किया। मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।

सावित्री मंडावी ने अस्पताल के शौचालय में गंदगी और बदबू देखकर नाराज़ जाहिर की। निरीक्षण के बाद जीवन दीप समिति की बैठक में समिति के एजेंडा पर चर्चा कर सर्वसमति से प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद विधायक ने अस्पताल के साफ-सफाई की पोल खोल दी।

यह भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों का खूनी खेल! बड़ी मुठभेड़ के बाद पसरा सन्नाटा, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल

CG News: विधायक ने बैठक में कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई नहीं है, शौचालय में भी गंदगी है, वार्ड की साफ नहीं है। इस तरह गंदगी नहीं होनी चाहिए, नियमित साफ सफाई हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब तबके लोग पहुंचते हैं। इसलिए डॉक्टर नर्स और स्टाफ अपने व्यवहार में सुधार लायें।

आपके व्यवहार और इलाज दोनों का मरीजों के सेहत पर प्रभाव पड़े। विधायक ने डाक्टरों को अस्पताल में समय देने की नसीहत दी है। इस दौरान बैठक में एसडीएम भानुप्रतापपुर आस्था राजपूत, सीईओ सुरेन्द्र बंजारे, बीएमओ डॉ मनोज किशोरे, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिगबत्ती वट्टी सहित समिति के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।