Kondagaon news: प्रदेश स्तरीय राजस्व पटवारी संघ की जिला इकाई स्थानीय एनसीसी मैदान में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गई। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि, वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेट 28100 किया जाए, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाए, संसाधन एवं नेट भत्ता दिया जाए, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता दिया जाए, अतिरिक्त हलके के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए, पटवारी भर्ती के लिये योग्यता स्नातक किया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किया जाए, बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए मांगे शामिल है।
यह भी पढ़े: शराब घोटाला : ईडी आज महापौर के भाई अनवर, नीतेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्नल और एपी त्रिपाठी को करेगी पेश