CG assembly election 2023 : पत्रिका क्षेत्र के मतदाताओं से बात कर यह जानने की कोशिश की है लोगो ने बताया कि जिला मुख्यालय से विधानसभा के प्रत्येक गांव की कनेक्टीविटी हो चुकी है, पर कई सड़को की स्थित अत्यंत जर्जर है कुछ इलाके में पानी की समस्या भी है. पर मक्का प्रोसेसिंग प्लांट कोंडागांव ही नहीं बस्तर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जो कि अब तक अधूरा है कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में दो विकासखंड माकड़ी व कोण्डागांव समाहित है जिसमें माकड़ी विकासखंड का क्षेत्र ओडिसा सीमा को टच करता है वर्ष 2018 की मतदाता सूचि में कोंडागांव विधानसभा में कुल138244 मतदाता हैं .