
ऑयल पॉम प्लांटेशन अभियान की तैयारी शुरू (Photo source- AI)
CG News: भारत सरकार द्वारा तिलहन फसलो का उत्पादन बढाने के लिए नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल ऑयल पॉम की योजना जिले में संचालित है। जिला में ऑयल पॉम खेती की संभावनाओं के दृष्टिगत वर्ष 2022-23 से निरंतर प्रयास किया जा रहा है, ऑयल पॉम क्षेत्र विस्तार को बढ़ावा देने के लिए चालू वर्ष 2025-26 केन्द्र शासन द्वारा देय अधिकतम अनुदान प्रावधान के अलावा राज्य शासन द्वारा अतिरिक्त अनुदान टॉप अप किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कोण्डागांव में चालू वर्ष हेतु 1000.000 हैक्टर में ऑयल पॉम लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिले के सभी वर्ग के कृषक ऑयल पॉम योजना से लाभ लेने के लिये पात्र होंगें, कृषक व्यक्तिगत अथवा एक से अधिक सामूहिक रूप में योजना का लाभ ले सकेंगें। योजना का कियान्वयन क्लस्टर आधार पर किया जा रहा है। प्रत्येक क्लस्टर का न्यूनतम रकबा 10.000 हैक्टर अनिवार्य है, जो कि चयनित ग्राम पंचायतों में ही व्यवस्थित होगी।
कृषकों को ऑयल पॉम की खेती से संबंधित समस्त गतिविधि, तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा निरंतर की जा रही है। हितग्राहियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। योजना में पौधे की उपलब्धता के साथ-साथ रखरखाव, अंतर्वतीय फसले, बोरवेल, पम्प सेट, फेंसिंग, ड्रिप आदि का प्रावधान है।
CG News: इस वर्ष ऑयल पॉम प्लांटेशन ड्राईव का शुभारंभ ग्राम चिंगनार विकासखण्ड फरसगांव के चयनित क्षेत्र 16.000 हैक्टर में अनुमानित 09 जून को रोपण कराया जाना है, 9 जून 2025 के बाद जिले के समस्त विकासखण्ड में चयनित कृषको के प्रक्षेत्र में ऑयल पॉम रोपण 9 जुलाई 2025 तक प्लांटेशन ड्राईव के रूप में निरंतर रहेगा। ऑयल पॉम रोपण हेतु इच्छुक कृषको से आव्हान किया जाता है कि, वन पट्टाधारी कृषक बड़े हिस्से में रिक्त जमीन, भर्री, टिकरा, जमीन में ऑयल पॉम रोपण कर सुनिश्चित आय का साधन निर्मित करें।
Published on:
08 Jun 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
