
CG News: विकासखंड कोंडागाँव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोलबोला के ग्रामीण बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में पिछले दिनों आई तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली के खंभे धराशायी हो गए और तारें जगह-जगह टूटकर सड़कों पर फैल गई हैं। इससे ना केवल आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं, बल्कि ग्रामीणों की जान को भी खतरा बना हुआ है।
CG News: बोलबोला के ग्रामीणों ने बुधवार रात वीडियो और तस्वीरें भेजते हुए बताया कि, बिजली आपूर्ति बाधित होने और टूटे तारों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Published on:
09 May 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
