30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अपनी इन मांगों को लेकर ग्रामीणों संग धरने पर बैठे कांग्रेसी, प्रदर्शनकारियों को मनाने पहुंचे अधिकारी…

CG News: स्थानीय पुलिस के द्वारा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को दिनभर नजर बंद रखा गया था। इस वजह से 15 जनवरी को एक दिवसीय धरना एवं चक्का जाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: नगर पंचायत से होकर विश्रामपुरी की ओर जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम व युकां अध्यक्ष पीतांबर नाग नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। आंदोलनकरियों ने कहा कि घाट मरम्मत के दौरान बड़ी गाड़ियों के लिए डायवर्ट रूट बनाया गया। विश्रापुरी मार्ग को बनाया गया था। जिस रोड की स्थिति पहले से ही खराब थी और अब भारी वाहनों के लोड से उस रोड की स्थिति काफी जर्जर हो गई।

CG News: प्रदर्शनकारियों को मनाने पहुंचे अधिकारी

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण की उपस्थित रहे चक्का जाम होते ही पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी 15 दिन में सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, प्रदेश सचिव सगीर अहमद, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पितांबर नाग, अरुण अग्निहोत्री, राजेश नेताम, माहेश्वरी कोर्राम, संगीता नेताम, अनिल उसेंडी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

जर्जर सड़क को सुधारने मिला आश्वासन

CG News: जिससे आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। लगातार इस समस्या से परेशान लोगों की आवाज को बुलंद करने युवा कांग्रेस ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें 13 जनवरी को चक्का जाम किया जाना था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से प्रशासन के दबाव के कारण 13 को कार्यक्रम निरस्त किया।

जिसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष को दिनभर नजर बंद रखा गया था। इस वजह से 15 जनवरी को एक दिवसीय धरना एवं चक्का जाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केशकाल से कोहकमेटा एवं विश्रामपुरी से कौन्दकेरा तक जर्जर सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई।