16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: अब हद पार… महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर फोड़ी शराब की बोतल, आगबबूला हुई कांग्रेस

CG News: झीरम मेमोरियल के गेट के अंदर प्रवेश करते ही एक दीवार पर बोर्ड चस्पा कर लिखवाया गया है कि यहां कैमरा लगा है पर मौके पर एक भी कैमरा नहीं है।

महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर फोड़ी शराब की बोतल (Photo source- Patrika)
महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर फोड़ी शराब की बोतल (Photo source- Patrika)

CG News: लाल बाग मैदान के करीब बने झीरम मेमोरियल लगातार उपेक्षा का शिकार बन रहा है। यहां असमाजिक तत्व लगातार तोड़फोड़ कर रहे थे। इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस नेताओं ने पिछले महीने झीरम हमले की बरसी पर स्मारक की दुर्दशा पर गुस्सा जाहिर किया था। अब यहां सारी हदें पार करते हुए शराबी शहीद नेताओं की तस्वीरों पर शराब की बोतल फोड़ रहे हैं।

CG News: स्मारक केे बड़े हिस्से में भी तोड़फोड़

गुरुवार सुबह होते ही यह जानकारी सामने आई कि यहां लगी कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर शराब की बोतल फोड़ी गई है। स्मारक केे बड़े हिस्से में भी तोडफ़ोड़ की गई है। स्मारक में जगह-जगह पर बोतल के टूकड़े बिखरे हुए थे। जिस जगह पर शहीदों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं, उसके नीचे के हिस्से को तोड़ा गया। शराबी प्रतिमाओं के नीचे बैठकर हर दिन रात में जाम छलकाते हैं।

इसका प्रमाण वहां पड़ी शराब की बोतलें, कांच के टुकड़े हैं। इधर पूरे मामले को लेकर कांग्रेस आगबबूला हो गई है। कांग्रेस ने मामले को लेकर शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन की तैयारी की है। नगर निगम आयुक्त को मामले में ज्ञापन दिया जाएगा। इसी प्रतिमा को बोतल से तोड़ने का प्रयास हुआ है। प्रतिमा के निचले हिस्से को तोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: विश्वविद्यालय का गजब कारनामा… नाम ही नहीं धर्म भी बदल डाला, छात्र बोले - प्रवेश पत्र में अब्दुल नदीम लिखा… जानें पूरा मामला

सीसीटीवी की निगरानी का बोर्ड पर कैमरा गायब

झीरम मेमोरियल के गेट के अंदर प्रवेश करते ही एक दीवार पर बोर्ड चस्पा कर लिखवाया गया है कि यहां कैमरा लगा है पर मौके पर एक भी कैमरा नहीं है। लोगों को सिर्फ डराने के लिए शायद ऐसा किया गया है लेकिन जो शराबी यहां नियमित रूप से हुड़दंग मचाते हैं वे इस बारे में जानते हैं कि यहां कैमरा नहीं है और वे लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं।

रात में गश्त करवाने की बात कही गई

CG News: झीरम मेमोरियल शराबियों का अड्डा बनने की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से की गई थी। कांग्रेसियों ने इसका वीडियो भी जारी किया था लेकिन इसके बाद भी मेमोरियल की अनदेखी होती रही। अब जगदलपुर सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल ने कहा कि रात में गश्त के लिए जवानों को भेजा जाएगा। यदि कोई शराबखोरी या फिर तोड़फोड़ करता पकड़ा गया तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।