
विश्वविद्यालय का गजब कारनामा ( फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: आपने अब तक प्रवेश पत्र व मार्कशीट में केवल नाम और सरनेम में त्रुटियां देखी होगी, लेकिन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का एक गजब कारनामा सामने आया है। जहां एलएलएम और एलएलबी के परीक्षार्थियों ने बताया कि, उनकी परीक्षा 2 जून से शुरू होनी है और वह जब अपने यूजर आईडी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने जब आईडी एंट्री की जा रही है, तो इसमें उनके नाम की जगह अब्दुल नदीम नाम दर्शा रहा है।
ऐसी कोई एक छात्र के साथ नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ यही मामला सामने आ रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं खासे परेशान हो चले हैं और उन्हें उनकी आईडी हैक होने की संभावना भी जाता रहे हैं हालांकि विश्वविद्यालय ने फिलहाल प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किया है लेकिन परीक्षार्थी इस बात को लेकर चिंचित हैं कि, यदि ऐसा ही रहा तो, कहीं उनके प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा के दौरान मार्कशीट आदि में भी कोई बदलाव ना हो जाए और उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़े समय रहते विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
हालांकि बस्तर विश्वविद्यालय के लिए यह कोई नया मामला नहीं है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले हैं इसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों को कई दफे परेशानी झेलनी पड़ी है। फिर चाहे वे प्रवेश आवेदन के दौरान एंट्री की हो या फिर परीक्षा में गोपनीयता की।
यदि ऐसा कोई मामला है तो उसे तत्काल अपडेट करवा दिया जाएगा। - देवशरण गावड़े, डिप्टी रजिस्टार परीक्षा
Published on:
25 May 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
