scriptCG News: केंद्र सरकार का MSME पोर्टल व्यापारियों को बनाएगा आत्मनिर्भर, मिलेगी ये खास सुविधाएं… | CG News: MSME portal of central government will make traders self-reliant | Patrika News
कोंडागांव

CG News: केंद्र सरकार का MSME पोर्टल व्यापारियों को बनाएगा आत्मनिर्भर, मिलेगी ये खास सुविधाएं…

CG News: इस पोर्टल के माध्यम से जिले के शिल्पकारों और अन्य विनिर्माण इकाइयों को अपने उत्पादों के लिए नया बाजार मिलेगा तथा विस्तार करने में भी सहायता मिलेगी।

कोंडागांवFeb 16, 2025 / 01:23 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: केंद्र सरकार का MSME पोर्टल व्यापारियों को बनाएगा आत्मनिर्भर, मिलेगी ये खास सुविधाएं...
CG News: केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के व्यापार विस्तार को बढ़ावा देने के लिए www.msmemart.com नामक बीटूबी पोर्टल विकसित किया गया है।

CG News: पोर्टल पर मिलेंगी ये खास सुविधाएं

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पोर्टल उद्यमियों को अपने उत्पादों और सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने और बिक्री बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। पोर्टल पर पंजीकृत इकाइयों को कीवर्ड आधारित असीमित निविदा अलर्ट, वैश्विक अनुबंध निविदाएं, सरकारी योजनाओं से संबंधित लिंक, कच्चे माल एवं खरीद-बिक्री की जानकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़ें

CG News: नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कौशल विकास के साथ मिलेगा रोजगार, जानें कैसे?

अपने उत्पादों के लिए मिलेगा नया बाजार

CG News: इस पोर्टल के माध्यम से जिले के शिल्पकारों और अन्य विनिर्माण इकाइयों को अपने उत्पादों के लिए नया बाजार मिलेगा तथा विस्तार करने में भी सहायता मिलेगी। जो शिल्पकार या विनिर्माण इकाई अपने निर्मित उत्पादों के विक्रय क्षेत्र में विस्तार करना चाहते हैं, वे पोर्टल www.msmemart.com पर पंजीयन कर अपने व्यापार को नए आयाम दे सकते हैं।

Hindi News / Kondagaon / CG News: केंद्र सरकार का MSME पोर्टल व्यापारियों को बनाएगा आत्मनिर्भर, मिलेगी ये खास सुविधाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो