15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

कई सालों से अधूरा पड़ा स्कूल भवन, बच्चों को हो रही परेशानियों को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण

Incomplete school building : ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग कई दफे क्षेत्रीय विधायक सहित विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। यदि हमारी मांग व बच्चो को समस्या का निराकरण समय रहते नही किया गया तो हम उग्र प्रदर्शन को बाध्य हो जायेगे।

Google source verification

Incomplete school building: वर्षो से आधे अधूरे पड़े हायर सेकेंडरी स्कूल भवन से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को गिराने के लिए मंगलवार की दोपहर कलेक्टर के पास बड़ी संख्या में इसलनार के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि, हमारे बच्चे उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां ना तो उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था है और ना ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रेक्टिकल आदि की। इसके चलते यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जुगाड़कर जैसे- तैसे कर अधूरे स्कूल भवन में बैठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि, हम लोग कई दफे क्षेत्रीय विधायक सहित विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। यदि हमारी मांग व बच्चो को समस्या का निराकरण समय रहते नही किया गया तो हम उग्र प्रदर्शन को बाध्य हो जायेगे।