20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल आए बच्चे अचानक हुए बेहोश, इस वजह से हुई सबकी तबियत खराब… मचा हड़कंप

Chhattisgarh News : जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत पलारी के प्राथमिक स्कूल का है जहॉ शनिवार को बच्चे सुबह स्कूल में आए थे और स्कूल आने के थोड़े देर बाद बच्चे अचानक एक के बाद एक गिरने लगे और स्कूल में मौजूद स्टाफ कोई कुछ समझ पाता इससे पहले 11 बच्चे बेहोश होकर गिर चुके थे।

2 min read
Google source verification
govt_school.jpg

Kondagaon News : स्कूल आए बच्चे अचानक एक के बाद बेहोश होकर गिरने लगे, जिससे स्कूल में मौजूद रहे शिक्षकों ने संजीवनी 108 के माध्यम से बच्चों को जिला हॉस्पिटल पहुंचा जहॉ उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत पलारी के प्राथमिक स्कूल का है जहॉ शनिवार को बच्चे सुबह स्कूल में आए थे और स्कूल आने के थोड़े देर बाद बच्चे अचानक एक के बाद एक गिरने लगे और स्कूल में मौजूद स्टाफ कोई कुछ समझ पाता इससे पहले 11 बच्चे बेहोश होकर गिर चुके थे। आनन-फानन में एंबुलेस बुलावाकर बच्चों को जिला

यह भी पढ़ें : CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी ! 15 डिग्री से भी नीचे गिरा तापमान... ठिठुरन भरी ठंड के साथ छाया कोहरा

जहॉ शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्चों की जांच की और बच्चों के ब्लड टेस्ट कराए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण व पालक भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व स्वास्थ्य अमला भी अन्य विद्यार्थियों की जांच के लिए पहुंचा, हालांकि इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं ग्रामीण व पालक इस मामले के बाद चिंचित नजर आए उनकी माने तो एक साथ इतने बच्चे आखिर कैसे बेहोश हो सकते है वो भी एक ही दिन और समय पर।

यह भी पढ़ें : Cyber Alert : लाइक करते ही अकाउंट हुआ खाली... आसान तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में गंवाई जमा-पूंजी

बच्चों के अचानक बेहोश होने की सूचना पर स्कूल पहुंचे थे, जहॉ बच्चों को हास्पिटल भेजकर जांच कराया गया सभी बच्चे स्वस्थ्य है।

- मनोज दुबे, बीईओ कोण्डागांव

कभी-कभी खून की कमी या फिर क्रिमी की वजह से भी बेहोशी आती है, बच्चे सभी स्वस्थ्य है। अगामी दो दिनों तक स्कूल में टीम भेजकर जांच भी करवाएगें।

- डॉ. आरके सिंह, सीएमएचओ

घाट में पकड़ाया आठ टन थाई मांगूर मछली


कोण्डागांव। प्रतिबंधित किये गए थाई मांगूर मछली का अवैध परिवहन के एक मामले में विभाग ने कार्यवाही करते हुए मछली को नियमानुसार नष्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 10 पर एक पिकअप में अवैध मांगूर मछली होने की सूचना पर पहुंची पुलिस व मत्सय विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए पिकअप से परिवहन किये जा रहे आठ टन प्रतिबंधित मछली को नष्ट किया।