Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने दो नाबालिग समेत 11 आरोपियों को दबोचा, 65 हजार का गांजा जब्त

Kondagaon News: कोंडागांव में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

Crime News: कोण्डागांव जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पहली दफे नारकोटिक्स एक्ट के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस की इस बड़ी सफलता से जिले में नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है।

सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण पटेल ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोतवाली क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री हो रही है।

जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़े: CG Crime News: हिंदू धर्म के खिलाफ इंस्टाग्राम पर किया असभ्य कमेंट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

आरोपी के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में शिबू चक्रवर्ती, सुरेश बंजारा, पवन कुमार नामदेव, लखेश्वर नेताम, कृष्णा धारगाय, कृष्णा साहू उर्फ खाडू, अमितदास उर्फ मिस्टी, रोहित कोर्राम, रौनक सोनानी, तोमेश देवांगन और सन्नी चक्रवर्ती शामिल हैं।