Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जो न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गहरा आघात पहुंचाती है। बड़े डोंगर थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़े डोंगर थाना में पदस्थ SI ने थाने परिसर में ही एक आदिवासी ग्रामीण के साथ मारपीट की, और हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने न तो हस्तक्षेप किया और न ही मामले को रोकने की कोई पहल की।