6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्रेम संबंध से जुड़ी हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

Crime News: आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध संबंध में हत्या (Photo source- Patrika)

अवैध संबंध में हत्या (Photo source- Patrika)

Crime News: कोंडागांव पुलिस ने अवैध प्रेम संबंध से जुड़ी हत्या के मामले में तीसरे फरार आरोपी सेवन गोंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक सीजी 05 यू 9226 एच एफ डीलक्स और एक बिना सिम का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में धरमसिंह नेताम (निवासी उमरगांव, सिहावा) का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी रवीना नागरची और उसके प्रेमी बिदेश मरकाम ने मिलकर उसकी हत्या की थी। दोनों को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Crime News: पूछताछ में सामने आए तीसरे आरोपी सेवन गोंड (निवासी संबलपुर, ओडिशा) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गहरी बाजार चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना माकड़ी, सायबर सेल और गुप्तचर शाखा की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।