6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरपा चेक-डैम में डूबे 2 दोस्त के शव बरामद, मछुआरे ने कहा- एक का पैर फिसला, बचाने के चक्कर में दोनों गहराई में समाए

Bilaspur News: बिलासपुर अरपा चेक डैम में शनिवार की रात नहाते समय दो युवक डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी थी।

2 min read
Google source verification
अरपा चेक-डैम में डूबे 2 दोस्त के शव बरामद (फोटो सोर्स- पत्रिका)

अरपा चेक-डैम में डूबे 2 दोस्त के शव बरामद (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: बिलासपुर अरपा चेक डैम में शनिवार की रात नहाते समय दो युवक डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी थी। बड़ी मशक्कत के बाद देर रात एक युवक का शव मिला था। जबकि रविवार को दूसरे युवक का शव भी मिल गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा निवासी ऋषभ कश्यप 22 वर्ष व अभिजीत तिर्की 24 वर्ष दोनों दोस्त थे। शनिवार शाम दोनों दो मुहानी क्षेत्र स्थित अरपा चेक डेम में स्नान करने गए थे। अंधेरा हो चला था। नहाते समय एक का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। इस पर पास खड़े़ दूसरे दोस्त ने उसे बचाने छलांग लगा दी। उसे बचाना तो दूर वह स्वयं भी गहराई में डूबने लगा। देखते ही देखते दोनों डैम की गहराई में समा गए।

इधर आवाज सुन कुछ दूर पर खड़े एक मछुआरे ने लोगों को चिल्ला कर बचाने बुलाया, पर दोनों कहीं नजर नहीं आ रहे थे। इस पर तत्काल तोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

एसडीआरएफ की टीम ने रात भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात ऋषभ का शव मिला। रविवार सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू हुआ, आखिरकार दोपहर तक अभिजीत का शव भी टीम ने खोज निकाला। मर्ग कायम कर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े: पापा-मम्मी… हम तो सिर्फ प्यार चाहती थीं! गुस्साए पति ने पत्नी को तवे से पीट-पीटकर मार डाला, खुद पहुंचा थाने… चौंका देगी वजह

हादसे की बारीकी से की जा रही जांच

अरपा चेक डैम में शनिवार को नहाते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया। दूसरा युवक उसे बचाने के प्रयास में खुद भी पानी की तेज लहरों में बह गया। घटना को वहां मौजूद एक मछुआरे ने देखा और तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोगों व हमें दी दी। एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

शनिवार देर रात ऋषभ कश्यप का शव मिला। रविवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और दोपहर तक अभिजीत तिर्की का शव भी डैम से मिल गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। - अभय सिंह बैस, तोरवा थाना प्रभारी


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग