
लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)
Crime News: केशकाल जिले के ग्राम ऊपर मुरवेंड में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। नकाबपोश युवकों के एक समूह ने शादी समारोह में घुसकर लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शादी समारोह में नाचने के दौरान कांकेर से आए 4-5 युवकों का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए रात में ही उन युवकों को गांव से बाहर भेज दिया था। लेकिन गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे 30-35 नकाबपोश युवक लकड़ी के डंडों से लैस होकर शादी घर में घुस आए और अचानक हमला बोल दिया।
Crime News: ग्रामीणों के मुताबिक, युवक बिना कुछ कहे ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर हमला करने लगे। अफरातफरी के बीच लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे और पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया। इस बीच किसी ने तुरंत केशकाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया और 15 बाइकें जब्त कीं।
हालांकि, देर रात सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में अभी भी दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच जारी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
Published on:
31 May 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
