29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में घुसकर युवकों ने मचाया तांडव, लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध किया हमला

Crime News: युवक बिना कुछ कहे ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर हमला करने लगे। अफरातफरी के बीच लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे और पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)

लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)

Crime News: केशकाल जिले के ग्राम ऊपर मुरवेंड में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। नकाबपोश युवकों के एक समूह ने शादी समारोह में घुसकर लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

Crime News: शादी के घर में घुस अचान​क किया हमला

जानकारी के अनुसार, बुधवार को शादी समारोह में नाचने के दौरान कांकेर से आए 4-5 युवकों का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए रात में ही उन युवकों को गांव से बाहर भेज दिया था। लेकिन गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे 30-35 नकाबपोश युवक लकड़ी के डंडों से लैस होकर शादी घर में घुस आए और अचानक हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

आरोपियों के पासा से 15 बाइकें जब्त

Crime News: ग्रामीणों के मुताबिक, युवक बिना कुछ कहे ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर हमला करने लगे। अफरातफरी के बीच लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे और पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया। इस बीच किसी ने तुरंत केशकाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया और 15 बाइकें जब्त कीं।

हालांकि, देर रात सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में अभी भी दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच जारी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जा रही है।