कोंडागांव। CG Hindi news : जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य के नदारद रहने से नाराज छात्र-छात्राओं व जनभागीदारी सदस्यों ने खोला मोर्चा छात्राओं ने कहा कि, हम पिछले कई दिनों से फार्म में हस्ताक्षर लेने प्राचार्य के चक्कर काट रहे हैं पर वे मिल ही नहीं पा रहे। तो वही जनभागीदारी अध्यक्ष विकल माने ने कहा कि साल बीत गया पर विधिवत रूप से एक भी दफे समिति की बैठक नहीं हो पाई है आज भी हम लोग प्रचारित से मिलने यहां पहुंचे हैं लेकिन वे नदारद हैं वह किसी का फोन भी नहीं उठाते।