
मृतकों के परिजन को चुनाव आयोग देगा 15 लाख की अनुग्रह राशि
केशकाल। CG Election 2023 : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 में ग्राम बहीगांव के समीप बुधवार को हुई सडक़ दुर्घटना में शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके सहित तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये तीनों शिक्षक कोंडागांव से निर्वाचन कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे थे। इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग सहित मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ट््वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण उन्हें नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।
इस घटना को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने इस दुर्घटना पर खेद प्रकट करते हुए शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि निर्वाचन कार्य करने के बाद हमारे शिक्षक साथियों ने अपनी जान गंवाई है। इसलिए इस सडक़ दुर्घटना में मृत तीनों शिक्षकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सभी शिक्षक साथी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
Published on:
09 Nov 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
