8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे दो करोड़ का चंदन,चार तस्कर गिरफ्तार

अब तक आपने बस्तर से राजधानी की ओर गांजा तस्करी की खबरें व सुनी होंगी, लेकिन इस बार कर्नाटक और उड़ीसा के अंतरराजी गिरोह से 985 किलो चंदन की लकड़ी का तस्करी करते हुए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से 20 बोरी अदरक तकरीबन ₹80000 नगदी सहित बहुत कुछ बरामद किया है।

2 min read
Google source verification
985 किलो चंदन की लकड़ी का तस्करी करते हुए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

मर्दापाल तिराहे में चल रही पुलिस के तस्करी रोकने अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जगदलपुर से राजधानी रायपुर की ओर जा रही आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाला की जांच करने पर अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी पाई गई।

कोंडागांव- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मर्दापाल तिराहे में चल रही पुलिस के तस्करी रोकने अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जगदलपुर से राजधानी रायपुर की ओर जा रही आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाला की जांच करने पर अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी पाई गई। वाहन में चार व्यक्ति सवार थे, जिसमे अब्दुल अजीज व सैयद परवेज, जयंत एन. एवं संजीत बारा शामिल थे।आरोपियां के संयुक्त कब्जे के वाहन के डाला में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े जो 34 बोरियों में भरे हुये थे। जिसका तौल करने पर कुल वजन 985 किलोग्राम पाया गया को जप्त किया गया। आरोपियों ने चंदन की लकड़ियों को आंध्र प्रदेश से नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाना बताया है वही इस संबंध में इनके पास कोई में वैध दस्तावेज नहीं था। अवैध रूप से चंदन की लकड़ी का तस्करी करते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध दर्ज कर धारा 379भादवि, भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42,52,64, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार अधिनियम की 1969 की धारा 05 एवं छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 की धारा 3 व 22 कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया हैं।

ये है आरोपी चन्दन तस्कर-

पुलिस ने अब्दुल अजीज पिता स्व. उस्मान 45 निवासी ग्राम उप्पीनंगड़ी थाना उप्पीनंगड़ी जिला दक्षिण कन्नड़ मंगलौर कर्नाटक, सैयद परवेज पिता स्व. बषीर साब 43 निवासी कागेकोडामग्गे भद्रावथी शिमोगा कर्नाटक, जयंथ एन. पिता बेलियप्पा गौड़ा 39 निवासी बेल्लारे पो. ऑ. मनिक्कर थाना बेल्लारे जिला दक्षिण कन्नड़ मंगलौर, संजीत बारा पिता निमाई बारा 32 निवासी ग्राम पडुआ थाना पडुआ जिला कोरापुट उड़ीसा शामिल है। वही पुलिस ने आरोपियों से एक मेटाडोर वाहन,985 किलो चंदन लकड़ी, 79500 रुपए नगद, 20 बोरी मे 300 किलो अदरक, 04 नग मोबाइल जब्त किया है।