21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रावास का उपयोग जवानों के लिए इधर छात्रों को गोदाम के किया हवाले

CG News : जिला प्रशासन ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बयानार के छात्रावास को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रावास का उपयोग जवानों के लिए इधर छात्रों को गोदाम के किया हवाले

छात्रावास का उपयोग जवानों के लिए इधर छात्रों को गोदाम के किया हवाले

कोंडागांव। CG News : जिला प्रशासन ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बयानार के छात्रावास को पूरी तरह से खाली करवा दिया है। यहां रहने वाले छात्रावासी छात्रों को कुछ दूर बने एक गोदाम में शिफ्ट कर दिया गया है। इस गोदाम में छात्रों के रहवास, निस्तारी व सुरक्षा के लिहाज से कोई सुविधा तक नहीं है।

यहां तक कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में इन छात्रों को यहां दिन काटने पड़ेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस छात्रावास का उपयोग प्रशासन सुरक्षाब के जवानों को को ठहराने के लिए करने वाला है। प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बयानार में अंदरूनी इलाके के 70 से ज्यादा छात्र रहकर अध्ययन कर रहे हैं। जिस गोदाम में उन्हें शिफ्ट किया गया है वहां पर छात्र-छात्राओं व स्टाफ को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके ऐसी आशा लेकर अंदरूनी इलाके में रहने वाले पालक अपने बच्चों को छात्रावास तो भेज दिए हैं। लेकिन अभी छात्रावासी बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किस पर होगी इस पर सवालिया निशान लग गए हैं। क्योंकि जिस जगह पर अभी इन छात्रों को रखा गया है वहां बाउंड्री वॉल तक नहीं है। इसलिए यहां किसी की भी बेरोकटोक आवाजाही हो सकती है। इधर पालकों का कहना है कि हाल ही में कोंडागांव व सुकमा में छात्रावास में हुए हादसों से भी प्रशासन ने सबक नहीं सीखा है जहां पर छात्राओं के साथ दुराचार तक हो गया था।

मौखिक आदेश से की गई व्यवस्था

अधिकारियों से मिले मौखिक आदेश के बाद यह व्यवस्था की गई है, फिलहाल यहां शौचालय आदि नहीं है। इसलिए हाई स्कूल के शौचालय व बोर का उपयोग बच्चे कर रहे हैं।

- बहादुर सोरी, हॉस्टल अधीक्षक