CG News: हाईकोर्ट के आदेश के बाद होटल इनविटेशन का प्रशासन ने खोला सील। ज्ञात हो कि, 30 अगस्त की रात्रि जिला प्रशासन की टीम के द्वारा होटल इनविटेशन में छापामार कार्यवाही करते हुए। नियमो की अनदेखी करने की बात कहते हुए होटल पहुंची प्रशासन की टीम ने होटल को सील कर दिया था। जिस पर समय रहते स्थानीय स्तर पर राहत नही मिलने के चलते होटल संचालक ने हाईकोट का दरवाजा खटखटाया जहाँ से उन्हें राहत मिलने पर शनिवार को होटल पहुंची प्रशासन की टीम ने सील खोल दिया।