
आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Murder Case: कोण्डागांव जिले में अवैध प्रेम संबंध के कारण एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान कर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने बताया कि 30 जून को ग्राम मगेदा के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का पाया गया, जिसके बाद केस दर्ज कर एक विशेष जांच टीम गठित की गई।
अस्पताल से मिली जानकारी और मोबाइल नंबर के आधार पर पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम धर्मवीर नेताम है, जो नगरी, जिला धमतरी का निवासी था। अस्पताल के रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि 27 जून को उसे उसका मित्र विदेश मरकाम इलाज के बहाने अस्पताल से ले गया था। साक्ष्यों के आधार पर दोनों को निगरानी में रखा गया। थाना माकड़ी और साइबर टीम ने घेराबंदी कर विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में विदेश मरकाम ने कबूल किया कि उसका मृतक की पत्नी रवीना से प्रेम संबंध था।
मृतक धर्मवीर अपनी पत्नी पर शक करता था और उसे मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर रवीना और विदेश मरकाम ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे मार डाला। दोनों ने पहचान छुपाने के लिए शव को जंगल में फेंक दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल टावर डेटा का विश्लेषण किया। घटना स्थल के मोबाइल टावर डाटा से विदेश मरकाम का मोबाइल घटना के समय पर उसी क्षेत्र में एक्टिव मिला। इसके अलावा, विदेश मरकाम और मृतक की पत्नी रवीना नागरची के बीच लगातार बातचीत होना भी संदिग्ध पाया गया।
मृतक की पहचान करना जांच में सबसे अहम कड़ी साबित हुआ। पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी में एक जली हुई पीली रंग की एंटी-रैबिस अस्पताल पर्ची बरामद की, जिसमें ऽधर्मवीर निवासी नाथमऽ लिखा था। मृतक के पास मिले एंटी-रैबिस वैक्सीन शेड्यूल कार्ड के आधार पर तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से संपर्क किया गया।
Updated on:
13 Jul 2025 11:01 am
Published on:
13 Jul 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
