
पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा आरोपी को गिरफ्तार किया, न्ययालय में पेश करने से पहले माकड़ी पुलिस के साथ आरोपी
कोंडागांव- ग्राम बुडरा डीहीपारा, थाना माकड़ी निवासी सूजन सिंह मण्डावी पिता धनपत मण्डावी ने माकड़ी थाना आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराया है कि,उसकी बड़ी बहन धनबती मरकाम की शादी आरोपी हीरामन मरकाम के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। बुधवार को आरोपी हीरामन मरकाम ने पत्नी की यह कह कर पिटाई कर दी कि वह मुझे समय पर खाना नही देती । विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी धनबती मरकाम को लकड़ी के डण्डे से मारपीट कर मार डाला। सुजान की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में मर्ग क्र0 14/22, धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्र0 21/2022, धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर गुरुवार को ही आरोपी हीरामन मरकाम पिता मानसुराम मरकाम 35, निवासी ओण्डरी, थाना माकड़ी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया लिया। हालांकि इलाके में इस तरह की वारदात पहले भी होती आई है चाहे इसका कारण कोई अन्य ही क्यों ना हो फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में अब भी लगी हुई है वहीं आरोपी अभी जेल की हवा खा रहा है आरोपी हिरामन को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि माकड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संपूर्ण कायर्वाही मेें निरीक्षक देवेन्द्र दरोर् थाना प्रभारी माकड़ी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार भोयर, म0प्र0आर0-सुरूज कुमेटी एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Published on:
15 Apr 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
