8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने समय पर खाना नही दिया तो पति ने उतार दिया मौत के घाट

समय पर भोजन नहीं मिलने से पति अपनी पत्नी से इतना नाराज हो गया कि उसने आव देखा ना ताव और पत्नी की हत्या डंडे से पीट पीटकर कर डाली, यह पूरा मामला विकासखंड मकड़ी के ग्राम ओण्डरी का है।

less than 1 minute read
Google source verification
पति अपनी पत्नी से इतना नाराज हो गया कि उसने आव देखा ना ताव और पत्नी की हत्या डंडे से पीट पीटकर कर डाली,

पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा आरोपी को गिरफ्तार किया, न्ययालय में पेश करने से पहले माकड़ी पुलिस के साथ आरोपी

कोंडागांव- ग्राम बुडरा डीहीपारा, थाना माकड़ी निवासी सूजन सिंह मण्डावी पिता धनपत मण्डावी ने माकड़ी थाना आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराया है कि,उसकी बड़ी बहन धनबती मरकाम की शादी आरोपी हीरामन मरकाम के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। बुधवार को आरोपी हीरामन मरकाम ने पत्नी की यह कह कर पिटाई कर दी कि वह मुझे समय पर खाना नही देती । विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी धनबती मरकाम को लकड़ी के डण्डे से मारपीट कर मार डाला। सुजान की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में मर्ग क्र0 14/22, धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्र0 21/2022, धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर गुरुवार को ही आरोपी हीरामन मरकाम पिता मानसुराम मरकाम 35, निवासी ओण्डरी, थाना माकड़ी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया लिया। हालांकि इलाके में इस तरह की वारदात पहले भी होती आई है चाहे इसका कारण कोई अन्य ही क्यों ना हो फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में अब भी लगी हुई है वहीं आरोपी अभी जेल की हवा खा रहा है आरोपी हिरामन को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि माकड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संपूर्ण कायर्वाही मेें निरीक्षक देवेन्द्र दरोर् थाना प्रभारी माकड़ी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार भोयर, म0प्र0आर0-सुरूज कुमेटी एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।