8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी पहुचने की प्रकिया में हुई देरी तो कलेक्टर ने थमाया 18 अधिकारी व ठेकेदारों को नोटिस

पेयजल के मामले मे कोताही बरतने वाले इंजीनियर व ठेकेदारो से नाराज कलेक्टर ने दोषियों को नोटिस थमाया है । योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जैसे ही ग्रामीण क्षेत्रो में जल जीवन मिशन की ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की तो अपेक्षित प्रगति न देख वे अफसरों व ठेकेदारों पर गर्म हुए और 18 को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।

2 min read
Google source verification
 दोषियों को नोटिस थमाया है योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने

कलेक्टर ने कार्य के प्रति अरूचि एवं कार्य प्रारंभ न करने के लिए 16 ठेकेदारों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया है पेयजल के मामले मे कोताही बरतने वाले इंजीनियर व ठेकेदारो से नाराज कलेक्टर ने दोषियों को नोटिस थमाया है । योजनाओं की समीक्षा के दौरान

कोंडागांव- कलेक्टर ने योजनातंर्गत डीपीआर निर्माण, शासन द्वारा स्वीकृति एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी जोबा बड़ेउसरी, माकड़ी उदेंगा, फरसगांव मोहलई, मांदाबेलगा, कुसमा, सम्बलपुर, विश्रामपुरी ’अ’, चरकई, दहिकोंगा, बोटीकनेरा, मुलमुला, उमरादाह सेंदूरमेटा, गिरोला, गौरगांव, जामगांव, गट्टीपलना, चिपावण्ड, डोंगरीगुड़ा, बम्हनी, केरावाही, शामपुर, ओटेंण्डा, सोड़मा, जरण्डी, बांसकोट में कार्यो के प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदारों से कार्य न होने के संबंध में जानकारी मांगी। ज्ञात हो कि, जिले में एकल ग्राम योजना अंतर्गत 226 ग्रामो का चयन किया गया था। जिसमें से 230 ग्रामो में एकल ग्राम, रेट्रो फिटींग योजना के अंतर्गत 83 ग्रामो के लिये योजना की स्वीकृति एवं टेंडर का कार्य पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हो चुकि है। जिसमें से कई ग्रामों में कार्य तेजी से चल रहा है जिसकी समीक्षा एवं निरीक्षण समय-समय पर कलेक्टर द्वारा की जा रही है। साथ ही समुह ग्राम योजना अंतर्गत 23 ग्रामो को मिलाकर तैयार योजना को भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जिसपर कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा।

इन्हें मिली नोटिस....

कलेक्टर ने कार्य के प्रति अरूचि एवं कार्य प्रारंभ न करने के लिए 16 ठेकेदारों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसमें श्रीं कंस्ट्रक्शन जगदलपुर, वरूण कुमार माईती कोण्डागांव, एस्सल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., चरकई के लिए अनिल कुमार वाजपेयी फरसगांव, एव्हीएन कंस्ट्रक्शन, कपील सोनी जगदलपुर, कृष्णा कंस्ट्रक्शन रायपुर, हितेश मेहता, अश्वनी पाण्डेय कोण्डागांव, गणपति कंस्ट्रक्शन रायपुर, अमन जायसवाल, अदिति इन्फा बिल्ड, राजकुमार गुप्ता भानपुरी, घनश्याम साहू राजनांदगांव, ओटेंण्डा एमएआर कंस्ट्रक्शन, मुकेश पाण्डे फर्मो को नोटिस दिया गया है। इन फर्माे द्वारा कार्यो को प्रारंभ न करने पर आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने सभी फर्मो को ब्लैकलिस्ट करने तथा सभी कार्यो से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो कनिष्ठ अभियंताओं को भी कार्य के उपयुक्त निष्पादन न करने पर नोटिस दिया है।