5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Keshkal Valley: बारिश में जानलेवा हुआ रास्ता… लोग जान हथेली में लेकर पार कर रहे सड़क, लग रहा जाम

Keshkal Valley News: घाट के सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि छोटे दुपहिया वाहनों का इस मार्ग में चलना दूभर हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
keshkal news

Keshkal Valley News Today: बस्तर की लाइफलाइन कहलाने वाली केशकाल घाटी की सड़क अब दम तोड़ चुकी है। घाट के सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि छोटे दुपहिया वाहनों का इस मार्ग में चलना दूभर हो गया है। केवल छोटे ही नहीं बड़े मालवाहक वाहनों की स्थिति भी दयनीय है। लगभग प्रतिदिन एक न एक मालवाहक वाहन या यात्री बस घाट में खराब हो रही है। जिसके कारण घण्टों-घण्टों तक आवागमन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Landslide in Keshkal: इस घाट से गुजरने से पहले सौ बार सोचें... डरा देगा भूस्खलन का ये खौफनाक Video

बुरी तरह से छतिग्रस्त हुई यात्री बस-

दरअसल सोमवार सुबह भी ऐसा ही हुआ जहां घाट की मोड क्रमांक 8 में एक लोडेड ट्रक चढ़ते वक्त सड़क के बीचों बीच खराब हो गई है। ऐसे में घाट चढ़ने और उतरने वाले वाहनों को मोड में मुड़ते वक्त काफी कठिनाई हो रही है। तकरीबन 12:00 बजे सवारी से भरी कांकेर रोडवेज की बस केशकाल से रायपुर की ओर जा रही थी। तभी मोड़ क्रमांक 8 में उतरते वक्त उसे कठिनाई हुई जिसके चलते बस पूरी एक और झुक गई थी। उस मोड़ से निकलते तक बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

रात में लग सकता है जाम-

फिलहाल मौके पर केशकाल पुलिस की टीम मौजूद है। वन वे कर के वाहनों का आवागमन करवाया जा रहा है। लेकिन यदि जल्द ट्रक को नहीं हटाया गया तो रात के वक्त जाम लगने की प्रबल सम्भावनाएं बनी हुई हैं।