7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

नर्सिंग हॉस्टल में आधी रात घुसा युवक, छात्राओं के साथ करने लगा बदतमीजी फिर… देखें VIDEO

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बीटी रात नर्सिग छात्रों के हॉस्टल में एक युवक अंदर घुस गया फिर...

Google source verification

Kondagaon News: कोंडागांव में संचालित हो रहे जीएनएम इंस्टीट्यूट में रविवार की दरमियानी रात एक युवक नर्सिग छात्रों के हॉस्टल के अंदर घुस गया और वह छात्राओं से बदतमीजी करने लगा।

हालांकि छात्राओं ने आरोपी युवक को पड़कर रात को ही पुलिस के हवाले तो कर दिया है, लेकिन अब इस नर्सिंग छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं, क्योंकि छात्रावास में 80 से ज्यादा छात्राएं रह रही हैं। वहां कोई वार्डन की तैनाती ही नहीं है जो रात में इन छात्रों का ख्याल रख सके। व्यवस्था के नाम पर एक चौकीदार के भरोसे छात्राएं यहां निवासरत हैं मामले की सूचना में मिलते ही बड़ी संख्या में छात्राओं के पालक भी इंस्टीट्यूट पहुंचकर मामले की जानकारी लेते नजर आए।

छात्राओं के दरवाजे खटखटा रहा था युवक

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक छात्राओं के कमरों में जा जाकर नॉक रहा था। हॉस्टल में वार्डन नहीं होने के चलते लड़कियां पहले तो डर गई लेकिन नाक ज्यादा होने के चलते दरवाजा खोल जब बाहर आए तो युवक बदतमीजी करने लगा। हालांकि समय रहते छात्राओं ने चौकीदार के साथ ही इंस्टिट्यूट प्रबंधन से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी युवक को पकड़कर ले गई है।