scriptबचपन में मां-बाप को खोया, नहीं टूटा हौसला, 11 साल की उम्र में जुडो में रच दिया इतिहास, जानें हेमब ती नाग की ये कहानी | Kondagaon News: Judo champion Hembati Nag life without parents | Patrika News
कोंडागांव

बचपन में मां-बाप को खोया, नहीं टूटा हौसला, 11 साल की उम्र में जुडो में रच दिया इतिहास, जानें हेमब ती नाग की ये कहानी

Kondagaon News: हेमबती ने नवंबर 2021 में चंडीगढ़ में जूडो चैंपियनशीप में सब जुनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सकारात्मक माहौल से हेमबती का जीवन बदला।

कोंडागांवJan 19, 2025 / 07:00 pm

Laxmi Vishwakarma

Kondagaon News
Kondagaon News: हेमबती की कहानी खुद की जुबानी… बहुत छोटी थी, तब माता-पिता चल बसे। जीवन की न उस समय इतनी समझ थी और न ही कोई आस। 11 साल की उम्र में बालिका गृह पहुंची। यहां के सकारात्मक माहौल ने जीवन बदल दिया। यहीं मुझे अपनी नई पहचान मिली।

Kondagaon News: जूडो खेल ने बदला ​जीवन

जूडो खेल को मैंने अपने जीवन का हिस्सा बनाया। मैं मानती हूं कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है। माता-पिता को समझना होगा कि यदि उनकी बेटी खेल में अपना कॅरियर बनाना चाहती है तो उसे प्रोत्साहित करें। बराबर अवसर देना जरूरी पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों से पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन कभी कोई यह नहीं कहता कि अच्छे से खेलना।
यह भी पढ़ें

कोंडागांव की बिटिया जूडो खिलाड़ी हेमबती को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

लड़कियों को घर का काम सिखाया जाता है, जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है, लेकिन उनके अंदर क्या हुनर है, उनके सपनों के बारे में कभी नहीं पूछा जाता। खेल में उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता। यदि लड़कियों को भी लड़कों की तरह बराबर मौका मिले तो वे भी हर क्षेत्र में सफल हो सकती हैं।

केयरटेकर मैम ने हमेशा प्रोत्साहन दिया

Kondagaon News: मुझे खेल में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला। मेरी केयरटेकर मैम ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने बस अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दिया। (chhattisgarh news) पहले इस खेल के बारे में मुझे कोई ज्ञान नहीं था लेकिन अब यह मेरा पैशन बन गया है।

Hindi News / Kondagaon / बचपन में मां-बाप को खोया, नहीं टूटा हौसला, 11 साल की उम्र में जुडो में रच दिया इतिहास, जानें हेमब ती नाग की ये कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो