Kondagaon News: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई अपनी एक सूत्री मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से धरने पर डटे हुए है। उनकी मांग है कि, उन्हें ठेकेदारी प्रथा से दूर करते हुए निकाय सीधे तौर पर उन्हें उनका मेहताना दे। इससे निकाय को ही फायदा होगा। इन कर्मचारियों के धरने पर चले जाने से नगरी निकाय में सफाई व पानी की सप्लाई प्रभावित हो रहा है।
कर्मचारियों के इस आंदोलन को देखते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी शुक्रवार की दोपहर धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनरत कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को वे जल्द ही निराकरण करने के लिए उच्च स्तर पर बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, अब आप इस आंदोलन को वापस ले लें। हालांकि आंदोलनकारी कर्मचारियों ने फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और आंदोलन जारी है।