12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

सट्टे के ठिकाने पारा छापा ! लाखों की लगा रहे थे बाजी, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों, देखें VIDEO

सट्टे के ठिकाने पारा छापा ! लाखों की लगा रहे थे बाजी, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों, देखें VIDEO

Google source verification

Kondagaon News : जामगांव जंगल मे मंगलवार की दोपहर जुआ खेले जाने की सूचना पर साइबर सेल कोंडागांव एवं थाना धनोरा के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुवारियों के कब्जे से 23670 रु नगदी रकम,3 मोटर साइकिल एवं ताश के 52 पत्ते जुमला लगभग 90000 जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा 3 सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना धनोरा में अपराध क्रमांक 31/23 पंजीबद्ध कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे अशोक चोपड़ा पिता केएल चोपड़ा निवासी बहीगांव केशकाल,योगेश मरकाम पिता घनश्याम मरकाम निवासी अरंडी, अजय कुमार साहू पिता दीपक साहू निवासी नाका पारा केशकाल ,सोभीराम बोध पिता जुगुरुराम बोध निवासी देवगांव धनोरा, कमलेश यादव पिता चंदन यादव निवासी देवगांव एवं श्रवण नेताम पिता अमरू निवासी स्कूल पारा फरसगांव नयनार शामिल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m9z2a